सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज”। इसमें हम आज की तारीख यानी 23 जून में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1761 – आज ही के दिन मराठा शासक पेशवा बाजी राव का निधन हुआ था।

1810 – बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य आज ही के दिन पूरा हुआ।

1953 – आज ही के दिन जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू-कश्मीर के एक अस्पताल में निधन हुआ था।

1980 – भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की आज ही के दिन दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटना में मौत हुई थी।

1985 – एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के पास हवा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में सभी 329 यात्रियों की मौत हो गई थी।

2008 – देश की प्रमुख टायर बनाने वाली कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर निर्माता कम्पनी टोर्नल एवं उसकी सहायक कम्पनियों का 270 करोड़ डालर में अधिग्रहण कर लिया।

2013 – आज ही के दिन अमेरिका के निक वाल्लेंडा ग्रांड कैनयॉन की पहाड़ी को रस्सी पर चलकर पार करनेवाले पहले व्यक्ति बने।