सीआईएनए, डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट को मंजूरी देने के बाद अब इस सेवा को कई क्रेडिट कार्ड कंपिनियों ने शुरू कर दिया है। इसमें सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले लाखों लोगों के लिए यूपीआई सिस्टम शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आज अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं।

बता दें जून की एमपीसी बैठक के बाद आरबाआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूपीआई से लिंक (UPI Linking) कर पेमेंट किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाने की सुविधा ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगा। हालांकि गवर्नर दास ने साथ में ये भी जोड़ा कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी। इसलिए फिलहाल मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड धारकों को इस सुविधा के लिए इंतजार करना होगा।

यह बैंक दे रहे हैं रूपे क्रेडिट कार्ड

रूपे क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सारस्वत बैंक और फेडरल बैंक शामिल है। इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वाले ग्राहक यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगे।

क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से ऐसे करें लिंक
  • सबसे पहले यूपीआई पेमेंट ऐप को ओपन करें।
  • प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • पेमेंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
  • ऐड क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑप्शन को चुनें।
  • कार्ड नंबर, वैलिड अपटू डेट, सीवीवी, कार्ड होल्डर का दर्ज करें।
  • सारी जानकारियां देने के बाद सेव करें।