रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 जून को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री बघेल हाइटेक नर्सरी का लोकार्पण करने वाले हैं। हाइटेक नर्सरी के माध्यम से बड़े पैमाने पर पौधे उगाये जा सकेंगे। इससे पौधरोपण के कार्य को बढ़ावा मिलेगा और तेजी से हरियाली का प्रसार करने की दिशा में कार्य किया जा सकेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को जशपुर में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वे यहां देवगुडियों का भूमिपजन व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे जशपुर में ही विकास कार्यों एवं देवगुड़ियों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। वे इस दौरान जशपुर में गोठान का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय का निरीक्षण और फूड टेस्टिंग लैब एवं प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

हाईटेक नर्सरी

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.35 बजे जशपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेंगे। वे शाम 4.40 बजे ग्राम सिकोला पहुंचेंगे और वहां हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ तथा मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे। वे पाटन से शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.40 बजे रायपुर जिले के धरवींवा तहसील अंतर्गत ग्राम निमोरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां निमोरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों एवं उच्च स्तरीय जलागारों का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात् शाम 6.15 बजे निमोरा से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए रवाना होंगे।

हाईटेक नर्सरी की खास बातें
हाइटेक नर्सरी तीन करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से इसे तैयार किया गया है। यहां पर 94 लाख रुपए की लागत से नैचुरली वेंटिलेटेड शेड नेट हाउस और ग्रीन हाउस फैन कूलिंग सिस्टम के साथ तैयार किया गया है। पाली हाउस में बीजों का अंकुरण कम समय पर होगा। इसमें तापमान और आर्द्रता के नियंत्रण के माध्यम से यह हो सकेगा। बाहरी जलवायु का प्रभाव न पड़ने की वजह से यहां कीट पतंगों का प्रकोप नहीं होगा। ऊर्वरक  का प्रयोग भी ड्रिप के माध्यम से आसानी से हो सकेगा। यहां पर फलदार पौधों को भी उत्पादन हो सकेगा।