सीआईएनए, भिलाई। महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर इस्पात नगरी में उत्साह का माहौल है। 15 दिनों से बीमार महाप्रभु भगवान जगन्नाथ ने आंखें खोल दी हैं। इस मौके पर सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में नेत्र उत्सव का आयोजन किया गया। 15 दिन के बाद मंदिर के पट खुले और महाप्रभु ने लोगों को दर्शन दिए। कल यानी एक जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ महाप्रभु अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाएंगे।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर – 4 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ की 53 वें रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। बुधवार को मंदिर में महाप्रभु का नेत्र उत्सव का आयोजन पंरम्परा अनुसार किया गया। देव स्नान पूर्णिमा के पश्चात लंबी बिमारी के बाद आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर के पट खोले गये। नेत्र उत्सव के पारम्परिक पूजा अर्चना हवन-पूजन के पश्चात् मंगलध्वनि व घंटावादन के साथ श्रद्धालुओं ने प्रभु का प्रथम दर्षन किया। नेत्र उत्सव के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाप्रभु के नवयौवन रूप का दर्शन किया।

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय करेंगे छेरा पंहरा
महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा 1 जुलाई को दोपहर 1 बजे सेक्टर-4, सड़क-15 में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सेंट्रल ऐवेन्यु होते हुये सेक्टर- 10 में निर्मित गुंण्डिचा मंडप में पंहुचेगी। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व मंत्री माननीय प्रेम प्रकाश पांडेय छेरा पंहरा की रस्म निभाएंगे। इसी कड़ी में सेक्टर-6 स्थित जगन्नाथ मंदिर से भी रथयात्रा निकाली जाएगी। जो कि सेक्टर-6 ए मार्केट के पास बने गुंडिचा मंडप तक पहुंचेगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी बसंत प्रधान, डी त्रिनाथ, अनाम नाहक, भीम स्वांई, त्रिनाथ साहू, सुषांत सतपथी, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाष दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, एस सी पात्रो, बीस केषन साहू, कवि बिस्वाल, रमेष कुमार नायक, सीमांचल बेहरा, सुदर्षन शांती, संतोष दलाई, शंकर दलाई आदि की भूमिका सराहनीय रही।