भिलाई। प्रदेश के पॉवर लिफ्टिंग खिलाड़ियों को राज्य व संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने वाला है। सेक्टर-6 स्थित पावर जिम में 5 जून रविवार को संभाग स्तरीय पॉवर्लिफ्टिंग प्रतियोगिता ( CLASSIC) एवं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग (EQUIPPED) सब जूनियर, जूनियर एवं मास्टर वर्ग के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन पावर जिम सेक्टर 6  भिलाई द्वारा दुर्ग जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के मर्गदर्शन में किया जा रहा है। संभागीय  पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं मास्टर वर्ग से 5 जिले कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद एवं दुर्ग जिले सभी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ़्टिंग चयन प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ियों का चनय किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी हैदराबाद में 5 से 10 जुलाई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। संभाग स्तर की यह प्रतियोगिता Unequipped संभागीय स्तर पर आयोजित की गई है। राज्य व संभागीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी व ऑफीशियल भाग लेंगे। इसमें लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ियों के पहुंचने की संभावना है। संभागीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों  को पदक प्रमाण पत्र एवं स्ट्रांग मैन ऑफ 2022 से नवाजा जाएगाl