सीआईएनए, डेस्क। बीते कुछ वक्त से मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale) काफी चर्चा में बनी हुई थीं। केतकी चितले पर शरद पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख) के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप लगे थे। जिसके लिए उन्हें 14 मई, 2022 गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में केतकी 22 जून को जमानत मिल गई थी। अब केतकी एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। केतकी का कहना है कि ठाणे जिले की जेल में उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई।
बता दे वरिष्ठ नेता शरद पवार के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट साझा करने के आरोप में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले गिरफ्तार किया गया था। मराठी अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उनके साथ ठाणे जिले की जेल में छेड़छाड़ और मार पीट की कि गई थी। आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार होने के एक महीने से अधिक समय बाद अदाकारा को पिछले महीने के 22 जून को जमानत मिल गई थी। केतकी ने मिडिया को बताया कि जब मैं जेल में थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। साथ ही मुझे पीटा गया और कुछ काली जहरीली स्याही जैसा मुझ पर फेंका गया था।
बातचीत के दौरान केतकी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया था। केतकी ने कहा मुझे जब गिरफ्तार किया गया था तब पुलिस के पास मुझे गिरफ्तार करने का कोई वारंट नहीं था। इस लिए मेरी गिरफ्तारी असंवैधानिक और अवैध थी। मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया मैंने क्या गलत किया था। मराठी अभिनेत्री ने बताया मैं जेल से मुस्कुराते हुए बाहर आई थी क्योंकि अभी लड़ाई जारी रहेगी। अभिनेत्री ने कहा कि उनके खिलाफ 22 दर्ज मामलों में सिर्फ एक में ही बेल मिली है।