सीआईएनए, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा से बढ़ रही है। कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में एक हजार से ज्यादा हो गई ह। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव 25 जून को संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज होम क्वॉरेंटाइन में ही हो रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने 8 दिन बाद जब दोबारा जांच कराई तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दे स्वास्थ्य मंत्री ने तीन बार कोरोना को मात दी है।

प्रदेश में रविवार को पॉजिटिविटी दर 2% से ज्यादा
रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.06% रही। प्रदेश में 4412 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 91लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह अब टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 1021 हो गई है। रहत की बात यह रही की कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज की बात करे तो वो रायपुर में है। इन की संख्या 250 है। इसके अलावा बिलासपुर में 96 और दुर्ग में 177 एक्टिव मरीज है। सबसे ज्यादा 26 संक्रमित रायपुर में मिले। इसके अलावा दुर्ग में 9 और बिलासपुर में एक्टिव मरीज मिले हैं।

 

तारीख कोरोना   टेस्ट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर (% में )
24 जून 7,654 82 1.07%
25 जून 10,740 92 0.86%
26 जून 4,508 98 2.17%
27 जून 10,268 125 1.22%
28 जून 14,360 186 1.30%
29 जून 12,117 126 1.04%
30 जून 13,384 167 1.25%
1 जुलाई 12,581 129 1.03%
2 जुलाई 11,585 161 1.39%
3 जुलाई 4412 91 2.06%