नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड अपनी सस्ती बुलेट हंटर 350 से जल्द पर्दा उठाने वाली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे अगले महीने 7 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस बुलेट से जुड़े कई जानकारी पहले सामने भी आ चुकी हैं। कंपनी इस बाइक को बेहतर सेफ्टी के साथ 350 सीसी सेगमेंट में बतौर सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के रूप में पेश कर सकती है। दरसअल, रॉयल एनफील्ड इस साल अपनी कई मोटरसाइकिलें पेश करने को तैयार है, जिसमें कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के अलावा 650 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारतीय बाजार में कम से कम 2 वेरिएंट में आ सकती है, वहीं इसके कीमतों की बात करें तो, कंपनी इसको भारतीय बाजार में 1. 5 लाख लेकर 1.7 लाख के बीच पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों का अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड लवर्स अगले महीने तक इस बाइक को बेहद किफायती कीमतों पर भारतीय सड़क पर देख सकते है।

इस मोटरसाइकिल में राउड हेडलैंप मिलेंगे। वहीं रॉयल एनफील्ड 350 में छोटी स्विंग आर्म और अलग तरह से डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। इस बाइक को राइडर अपने सुविधा अनुसार सिंगल सीट में भी कनवर्ट करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा इसका टेल लैंप्स, ग्रैब हैंडल और मडगार्ड भी काफी अलग है। इस बाइक में नया रियर सस्पेंशन यूनिट भी दिया जाएगा। वहीं इसमें प्लास्टिक साइड बॉक्स, फ्लाई स्क्रीन और बैकरेस्ट सहित अन्य एक्सेसरीज भी देखने को मिल सकते हैं।

इस बाइक में यह भी रहेगा

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का ब्रेकिग और सस्पेंशन आरई मोटर के सामान्य ही होगा। बाइक में डुअल-चौनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी दिया जाएगा। इसके सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल होगा।