भिलाई। कोरोना के कारण शहर में लंबे समय से पड़े संगीतीय सूखे को स्पर्श हॉस्पिटल दूर करने जा रहा है। 30 जुलाई को सेक्टर-4 के SNG विद्या मंदिर में गोल्डन मेमोरीज ऑफ़ बॉलीवुड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें श्रोता बॉलीवुड के स्थापित गायकों द्वारा गए गए गीतों को छत्तीसगढ़ के सुरीले गायकों की आवाज में सुन सकेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको बस पास का जुगाड़ करना होगा।

संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान रखने वाले भिलाई शहर में समय-समय पर गीत-संगीत के कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन कोरोना के चलते ऐसे आयोजनों पर ब्रेक लग गया था। इस सूनेपन को दूर करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सुधीर एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक, लाइफ फिटनेस, सना ब्लड एंड कॉम्पोनेन्ट सेंटर और दीपक एडवरटाइजर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 7 बजे से होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फ्री पास रामनगर स्थित स्पर्श हॉस्पिटल से उपलब्ध कराये जा रहे है।

कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गायक और वादक दोनों ही रोजाना प्रैक्टिस कर रहे हैं। ताकि 30 जुलाई को शमां बांध सकें।

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. रवि शुक्ला, स्नेहलता बर्मन, राजदीप चक्रवर्ती, सत्या पांडेय, ओपी रजक शामिल हैं। गायकों का साथ देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके म्यूजिक इंस्टूमेंट प्लेयर देंगे। इनमें रतन बारीक एवं राजा जैन (Keyboard), विनीत (Bass Guitar), जोसफ (Lead Guitar), पराग (Acoustic Guitar), दीपांकर दास (Drum), कबिन्द्र बर्मन (Pad), मनीष (Dholak), नीलेश (Sexophone) शामिल हैं।