सीआईएनए, इंदौर। कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह  (15 अगस्त से 21 अगस्त) बता रहे हैं इंदौर के विद्वान ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास। साथ ही बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो इस सप्ताह आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करेंगे।

मेष – मेष राशि के जातक निजी प्रॉपर्टी को लेकर चिंतित हो सकते हैं। अपने द्वारा दिए गए कर्ज की वापसी हो सकती हैं। सप्ताह मध्य में परिजनों के साथ समय व्यतीत होगा। संतोष एवं धैर्य के साथ काम करेंगे, जिसमें सफलता प्राप्त होगी। सप्ताहांत में अधिक खर्च से परेशान हो सकते हैं, जिसके कारण व्यापार-व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ेगा। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 2

वृषभ – वृषभ राशि के जातक मांगलिक आयोजन में जा सकते हैं, जहां आप की भेंट किसी पुराने व्यापारी से हो सकती है। आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। सप्ताह मध्य में चोरी होने की आशंका है, सावधान रहें और अपने इष्ट मित्रों से दूरी बनाए रखें, तो ठीक होगा। सप्ताहांत में भाग्य आपके साथ रहेगा, जिसके कारण रुके हुए काम बनेंगे और पदोन्नति के योग रहेंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 7

मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने स्वभाव के कारण किसी व्यक्ति से लड़ सकते हैं, जिसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, सावधान रहें। सप्ताह मध्य में परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा एवं संतान के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। सप्ताहांत में नेत्र संबंधी विकार से ग्रसित होंगे एवं अधिक खर्च होने से मानसिक अशांति बनी रहेगी। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- बैंगनी एवं शुभ अंक- 3

कर्क – कर्क राशि के जातकों में उत्साह बना रहेगा एवं किसी काम के प्रति तुरंत सक्रिय हो जाएंगे, जिसमें सफलता संभव है। सप्ताह मध्य में दूरदृष्टि की कमी होने से आर्थिक नुकसान हो सकते हैं। इसलिए किसी भी योजना बनाने के पूर्व विचार करना उचित है। सप्ताहांत में निजी व्यापार को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक हो सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- आसमानी एवं शुभ अंक- 5

सिंह – सिंह राशि के जातक अधिक परेशान हो सकते हैं। अपने द्वारा लिए गए फैसले गलत हो सकते हैं, सावधान रहें। सप्ताह मध्य में अपने परिजनों के साथ मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा, जिससे अशांत मन शांत होगा। सप्ताहांत में अस्त व्यस्त दिनचर्या से परेशान हो सकते हैं, जिसके चलते व्यापार व्यवसाय में बाधाएं उत्पन्न होंगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 9

कन्या – कन्या राशि के जातकों को पदोन्नति के योग बन रहे हैं, जिसमें आपको आर्थिक लाभ के साथ साथ अच्छे संबंध बनेंगे। सप्ताह मध्य में आकस्मिक धन खर्च होने से मन अशांत हो सकता है। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। सप्ताहांत में अपने द्वारा दिए गए कर्ज की वापसी मन को हर्षित करेगी। व्यापार में वृद्धि होगी। ॐ हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 9

तुला – तुला राशि के जातक सावधान रहें किसी भी बड़े इन्वेस्टमेंट से बचना है एवं नई साझेदारी से दूरी बनाए रखना रहेगा। सप्ताह मध्य में संतान से संबंधित लाभ प्राप्त होंगे एवं संतान की उपलब्धि से मन हर्षित रहेगा। सप्ताहांत में कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ प्राप्त होंगे एवं तलाक संबंधी मामले सुधरेंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 3

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी जुबान पर लगाम लगाना है अन्यथा बड़े विवाद हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में नुकसान होने के योग हैं। सप्ताह मध्य में पुराने चल रहे विवाद शांत होंगे, जिसके कारण आर्थिक उन्नति के अवसर मिलेंगे। सप्ताहांत में किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपको उन्नति के पथ पर ले जाएगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 2

धनु – धनु राशि के जातकों को स्वयं पर निर्भर होकर काम करना पड़ेगा। आज पुराने रुके हुए बहुत से काम आपके हो जाएंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह मध्य में नई साझेदारी में आ सकते हैं तथा बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। सप्ताहांत में कष्ट एवं बाधाएं आपको आएंगी। इसके कारण आप के चलते हुए कामों में रुकावट मानसिक परेशान करेंगी। ॐ नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग- क्रीम एवं शुभ अंक- 8

मकर – मकर राशि के जातकों को स्वयं पर भरोसा रहेगा जिसके कारण बड़ी योजनाओं में सम्मिलित हो जाएंगे। सप्ताह मध्य में कष्टप्रद समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण किसी अधिकारी से विवाद हो सकता है। सप्ताहांत में राजनीतिक मामलों में अवनति का हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ा फायदा हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 4

कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का आज समय अनुकूल नहीं रहेगा, इसलिए किसी प्रकार की यात्रा इन्वेस्टमेंट से बचें। सप्ताह मध्य में किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, जिसके द्वारा रुके हुए काम में वृद्धि होगी एवं आर्थिक लाभ होंगे। सप्ताहांत में अपने सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे, जहां आप को पदोन्नति एवं नई जीवन का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 6

मीन – मीन राशि के जातक अपनी जिम्मेदारियों से दूरी बना सकते हैं। राजनीतिक मामलों में हल्का फायदा हो सकता है परंतु बड़े पद की चाह रखने वालों को नुकसान होगा। सप्ताह मध्य में अपने को का आदान-प्रदान अवश्य करें, जिससे आपके मन में चल रहे प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो सकेंगे। सप्ताहांत में परिजनों के साथ प्राकृतिक स्थल पर जा सकते हैं, जहां आपको जीवन के बहुमूल्य पल बिताने का अवसर मिले। आर्थिक लाभ होंगे। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- गेहुआ एवं शुभ अंक- 4

By manas