सीआईएनए, इंदौर। कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह (12 सितंबर से 18 सितंबर) बता रहे हैं इंदौर के विद्वान ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास। साथ ही बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो इस सप्ताह आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करेंगे।

मेष – मेष राशि के जातकों को अपने स्वयं पर विश्वास कम होगा, जिसके कारण दूसरों से ली गई राय नुकसान तक पहुंचा सकती हैं। सप्ताह मध्य में भाग्य आपका साथ देगा, जिसके कारण बड़े प्रोजेक्ट अपने बड़े अधिकारियों से तालमेल अच्छा बना रहेगा। सप्ताहांत में नेत्र संबंधी विकार आपको परेशान कर सकते हैं एवं स्वास्थ्य भी खराब हो सकती है।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 2।

वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को नए व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे व्यापार व्यवसाय की योजनाएं बढ़ेंगी। सप्ताह मध्य में मानसिक टेंशन बढ़ सकता है तथा परिवार में विवाद होना संभव है सावधान रहें। सप्ताहांत में अपने जीवन से जुड़े प्रत्येक पक्ष को लेकर चिंतित रहेंगे तथा अपने मित्र से बातें शेयर कर सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 4।

मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव थोड़ा खराब हो सकता है जिसके कारण परिवार तथा बाहर भी किसी से विवाद होना संभव है। सप्ताह मध्य में बाहर जाने से बचें एवं परिवार में अधिक समय बिताए लाभकारी रहेगा। सप्ताहांत में अस्त व्यस्त दिनचर्या से परेशान हो सकते हैं तथा आस-पड़ोस से विवाद हो सकता है। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 4।

कर्क – कर्क राशि के जातकों की दिनचर्या थोड़ी खराब हो सकती है। विलंब से कार्य प्रारंभ होंगे, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। सप्ताह मध्य में किसी भी इन्वेस्टमेंट से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। धन की योजनाएं विफल हो सकती हैं। सप्ताहांत में गले संबंधी बीमारी से परेशान हो सकते हैं तथा संतान को लेकर चिंतित हो सकते हैं। ओम भैरवाय नमः।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 1।

सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने निजी कार्य को लेकर थोड़ा चिंतित होना चाहिए। बिना कारण यात्र असफल होंगी। सप्ताह मध्य में परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत हो सकता है एवं पेट संबंधी विकार शांत हो सकते हैं। सप्ताहांत में कोर्ट कचहरी के मामलों में फायदा होगा। पुराने विवाद सुलझेंगे। ओम कृष्णाय नमः का जप करें। शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 7।

कन्या – कन्या राशि के जातकों में पुरानी याद तथा पुराने विचारों को लेकर चिंताएं बनी रहेंगी। तलाक संबंधी मामलों में फायदा होगा। सप्ताह मध्य में किसी महिला साथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा हो सकती हैं तथा व्यापार में फायदा हो सकता है। सप्ताहांत में अचानक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं तथा कर्मचारियों संबंधी समस्याएं आपको आ सकती हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 9।

तुला – तुला राशि के जातकों को निर्माण कार्य से संबंधित लाभ होंगे। हृदय संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं सावधान रहें। सप्ताह मध्य में अचानक किसी नए व्यक्ति से दोस्ती ना बनाएं तथा व्यापार संबंधी कोई योजना ना करें ठीक रहेगा। सप्ताहांत में भाग्य आपके साथ दे सकता है जिससे आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे एवं राजनीतिक उन्नति के अवसर मिलेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5।

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों में अचानक नुकसान होने पर परिवर्तन के योग हैं जिससे अपने स्वभाव में बदलाव होगा। सप्ताह मध्य में अपने मित्रों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य में जा सकते हैं। सप्ताहांत में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होगा एवं बंटवारे संबंधी योग बनेंगे। ओम शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 1।

धनु – धनु राशि के जातकों को आज नई योजना बनाने की आवश्यकता है एवं उस पर अमल करें लाभ होगा। सप्ताह मध्य में बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत होगा जिससे उनकी उपलब्धि के रास्ते खुलेंगे। सप्ताह मध्य में आय के स्रोत बनेंगे एवं व्यापार की वृद्धि से मन प्रसन्न रहेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8।

मकर – मकर राशि के जातकों को आज अधिक व्यावसायिक चिंताएं बढ़ सकती है तथा स्वास्थ संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी। सप्ताह मध्य में परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। किसी संत से मुलाकात हो सकती हैं। सप्ताहांत में विदेश संबंधी यात्राएं हो सकती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र में किसी नई योजना को लेकर काम बढ़ा सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 7।

कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को परिवार में मान सम्मान मिलेगा। लिए गए कर्ज की देने में समर्थ होंगे। सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य खराब हो सकता है ध्यान रखें एवं लंबी दूरी की यात्रा से बचें। सप्ताहांत में अपने विचारों को मूर्त रूप देने का प्रयास करें उचित रहेगा क्योंकि आज किया गया इन्वेस्टमेंट लाभ तक पहुंचाएगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 4।

मीन – मीन राशि के जातकों को तंत्र मंत्र संबंधी व्यवस्थाओं से दूर रहना चाहिए। किसी के बहकावे में ना आए। सप्ताह मध्य में आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। जिससे आर्थिक बल प्राप्त होगा एवं अपनी बातों का वजन बढ़ेगा। सप्ताहांत में बड़े व्यापार की योजनाएं बनेंगी तथा परिवार के साथ व्यापार को लेकर खासा चर्चाएं होंगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3।