DURG. दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में चल रहे अवैध कोयला भट्टे पर बुधवार को वन विभाग की टीम ने रेड मारी थी। इस दौरान यहां से दो टन कोयले के साथ भारी मात्रा में लकड़ी जब्त किया गया है। साथ ही मौके पर आर मिशन भी पाई गई है। इस पूरे मामले में वन विभाग ने वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल को सुचना मिली थी कि पाटन ब्लॉक में अवैध कोयला भट्टाका संचलन किया जा रहा है। जिसके बाद वनमंडलाधिकारी दुर्ग शशिकुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम घुघुवा, गबराखार में अवैध कोयला भट्टा के संचालन पर कार्रवाई की गई।

वन विभाग के टीम द्वारा इसकी सूचना दी गई थी जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए निरक्षण किया गया। जहां टीम को अवैध आरा मशीन फ्रेम तथा दो नग आरा पट्टी सहित गिरी नामक व्यक्ति के जमीन पर अवैध रूप से पांच कोयला भट्टों का संचालन किया जाना पाया गया है। साथ ही वहां दो टन कोयला का भण्डारण भी पाया गया।