BHILAI. बीते शुक्रवार को CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है। वहीं माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परचम लहराया हैं। विद्यालय का परिणाम काफी अच्छा रहा। जिसमें 95% से अधिक अंक लाकर अधिकतम विद्यार्थियों ने माइलस्टोन का नाम रोशन किया है| विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला एवं अकैडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

टॉप 03 में रहे ये विद्यार्थी
माइलस्टोन के कक्षा 10वीं के परिणाम की बात करें तो टॉप 03 में गौरी कुमारी ने 96.6℅ लाया है, जिसमें सभी विषयों में इन्होनें 95 से पार अंक प्राप्त किए हैं, वहीं हर्षिता कापरे ने 95.6℅ अंक प्राप्त किए है, इन्होने भी सभी विषियों में 95 से पार अंक प्राप्त किए हैं, इसके अलावा दिव्यांश यादव ने भी 95℅ अंक प्राप्त किए है, जिसमें से इन्होने संस्कृत 100 में 100 अंक प्राप्त किए है वहीं सामाजिक विज्ञान 99, विज्ञान 97, गणित-92 लेकर माइलस्टोन का नाम रोहन कर दिया है।

वहीं बात करें 90% के ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या तो वह भी बहुत हैं, जिसमें गौरी कुमारी 96.6℅, हर्षिता कापरे 95.6℅ , चेतना राव 95.6℅, दिव्यांश यादव 94.8℅, आराध्य साहू 93.8%, महेंद्र जसवानी 93.8%, जिज्ञासा साहू 93.6℅, मयंक साहू 92.8%, अवनी जैन 92.8 ℅, निशित देशलहरा 92.2%, मोहम्मद कैफ 91.8%, अविशा जैन 91.4%, पार्थ शेंडे 91.2%, शेख रेहान 90.8℅, आर्श जैन 90.8%, देवद्युमन उपाध्याय 90.6℅, अभिषेक सोनी 90.4%, सक्षम जैन 90.2℅, ईशा गुप्ता 90℅, प्रार्थना गेहनी 90℅ अंक प्राप्त किए हैं।

इन विद्यार्थियों ने किया विभिन्न विषयों में टाॅप
बता दें कि माइलस्टोन के बहुत से विद्यार्थियों ने कई विषय में 100/100 अंक मार्क प्राप्त किए हैं, इनमें तनराज सिंह और कुमारी तनिष्क ने हिंदी में 100/100 अंक प्राप्त किए हैं, वहीं गौरी कुमारी, पार्थ शिंदे, दिव्यांश यादव, और जानवी वरलियानी ने संस्कृत में 100/100 अंक प्राप्त किए हैं, गणित की बात करें तो मयंक साहू, हर्षिता कापरे, और चेतना राव ने 97/100 अंक प्राप्त किए हैं, हर्षिता कापरे और गौसिया अंजुम ने विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि गौरी कुमारी और दिव्यांश यादव ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं, वहीं आर्यन गुप्ता ने अंग्रेजी में 97 अंक प्राप्त किए हैं |