BIJAPUR. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुष्पा फिल्म के तर्ज पर सागौन लकड़ी के तस्करी का मामला सामने आया है। दरअसल छत्तीसगढ़ भोपाल पटनम से तेलंगाना में सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। आज यहां पिकअप वाहन को भोपाल पटनम में पकड़ा गया।

फारेस्ट विभाग पर उठ रहे सवाल
हालांकि वन विभाग ने वाहन को पकड़ लिया है, मगर अब सवाल यह उठता है की किसके यहां से वाहन में सागौन की लकड़ी डाली जा रही है? उस स्थल व उन लोगों के यहां छापा मारने में वन विभाग अमला क्यों सफल नहीं हो रहे हैं?

पटना में भी पड़ा वन विभाग छपा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में चल रहे अवैध कोयला भट्टे पर बुधवार को वन विभाग की टीम ने रेड मारी थी। इस दौरान यहां से दो टन कोयले के साथ भारी मात्रा में लकड़ी जब्त किया गया है। साथ ही मौके पर आर मिशन भी पाई गई है। इस पूरे मामले में वन विभाग ने वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया है।