रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एक ओर जहां बढ़ रहे हैं। वहीं लगातार दूसरे दिन रिकवरी रेट ज्यादा रहा। मंगलवार को प्रदेश में 5614 नए मामले सामने आए। इस बीच प्रदेश में 50 हजार 258 सैंपलों की जांच की जांच की गई। इस तरह औसत पॉजिटिविटी दर 11.17% रहा। एक ओर जहां संक्रमण दर घटी है वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। मंगलवार को प्रदेश में 5796 लोग स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 69 हजार 904 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 10 लाख 24 हजार 462 लोग स्वस्थ हो गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 9 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 13 हजार 673 तक पहुंच गया है। इधर लगातार दूसरे दिन कुल संक्रमितों से ज्यादा रिकवरी होने से सक्रिय मामले घटे हैं। प्रदेश में फिलहाल 31 हजार 769 लोगों का इलाज चल रहा है।

मंगलवार को राजधानी रायपुर में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को राजधानी रायपुर में 1499 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। इसके अलावा दुर्ग जिले से 734, रायगढ़ से 528, कोरबा से 308, जांजगीर-चांपा व  बिलासपुर से 307- 307, राजनांदगांव से 313, बालोद से 109, सरगुजा से 121, कोरिया से 113, जसपुर से 190, कोंडागांव से 104 व कांकेर से 233 के सामने आए। इसी प्रकार गौरेला पेंड्रा मरवाही से 73, महासमुंद से 65, बलोदा बाजार से 63, मुंगेली से 56, बस्तर सिंह का वन बलरामपुर से 50, सूरजपुर से 48, गरियाबंद से 47, कबीरधाम एवं दंतेवाड़ा से 38-38, सुकमा व नारायणपुर से 26- 26, बेमेतरा से 15, बीजापुर से 14 कोरोना संक्रमण के मामले मिले। मंगलवार को प्रदेश के 9 जिलों मुंगेली, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बस्तर, बलोदा, बाजार, बलरामपुर, बीजापुर, बेमेतरा, कबीरधाम में पॉजिटिविटी दर 5% से कम रही।