RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है। रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लगातार बारिश के बाद अब बारिश में ब्रेक लग गया है। बारिश रुकते ही उमस बढ़ने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रुकी हुई बारिश को पूरी तरह से ब्रेक नहीं माना जा सकता, क्योकी कई बार हवा या मौसम में उमस के चलते अचानक बारिश भी हो जाती है।

वैसे ही स्थानीय प्रभाव के चलते कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। वही कई जिलों में बारिश तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग की माने तो 12 सितंबर के बाद पूरे प्रदेश में दोबारा बारिश के जोर पकड़ने की संभावना है।