Cina News Desk। नसीरुद्दीन शाह हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे सम्मानित और पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने मोहरा, सरफरोश, ए वेडनेसडे और कई और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्हें एक्टिंग की यूनिवर्सिटी कहना गलत नहीं होगा। नसीरुद्दीन शाह 71 साल के हैं और वह एक अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें ओनोमैटोमेनिया है, जिससे पीड़ित व्यक्ति एक विशेष शब्द या फिर वाक्य को बार-बार रिपीट करता रहता है।

दिग्गज अभिनेता ने यह खुलासा अपने नए इंटरव्यू में किया है। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में यूट्यूब चैनल चलचित्र टॉक्स बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं एक बीमारी से जूझ रहा हूं, जिसे ओनोमैटोमेनिया कहते हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। यह एक मेडिकल कंडीशन है। आप इसे डिक्शनरी में देख सकते हैं।’

नसीरुद्दीन शाह ने ओनोमैटोमेनिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘ओनोमैटोमेनिया एक बीमारी है जिसमें आप बिना किसी वजह से विशेष शब्द या बात को, वाक्य या कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। इसकी कोई वजह नहीं होती। बस आपको यह सुनना पसंद होता है। मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इस स्थिति में होता है क्योंकि यह मुझे पसंद है।‘

एक्टिंग में अभी भी हैं सक्रिय
नसीरुद्दीन शाह हाल ही में फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आए, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के पिता के रोल में थे। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज ‘कौन बनेगा शिखरवटी’ भी रिलीज हुई। इस कॉमेडी सीरीज में लारा दत्ता, सोहा अली खान और कृतिका कामरा थीं।