रायपुर। तेल कंपनियां आम लोगों को राहत देने के मूड में नहीं दिख रही हैं। लगातार कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। बीते 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकार्ड बढोत्तरी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर से पेट्रोल डीजल की दरों में वृद्धि की गई। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके साथ ही बीते 15 दिनों में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 9.25 रुपए बढ़ा दिए हैं।

बता दें सरकार द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात व अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का हवाला देते पेट्रोल-डीजल कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। पांच राज्यों में चुनाव के दौरान इसे स्थिर रखा गया था। परिणाम आने के बाद लगातार दाम बढ़ रहे हैं। बीतें 15 दिनों में बढ़ी दरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार पेट्रोल व डीजल से किसी कदर आम लोगों की जेब काट रही है।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में आज के दाम
तेल कंपनियों की ताजा बढ़ोत्तरी के बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में दाम बदले हैं। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 110.64 रुपए प्रति लीटर व डीजल 102.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार मंगलवार को दुर्ग में पेट्रोल 110.81 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 102.19 प्रति लीटर तथा बिलासपुर में 110.86 प्रति लीटर डीजल 102.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

बीजापुर व दंतेवाड़ा में सबसे महंगा
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के सबसे ज्यादा दाम बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले में है। मंगलवार को बीजापुर में 1 लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 115.03 रुपए तथा 1 लीटर डीजल के लिए 106.35 रुपए खर्च करना पड़ रहा है। इसी प्रकार दंतेवाड़ा में 1 लीटर पेट्रोल 114.58 रुपए तथा डीजल 105.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अलग अलग जिलों में दरें ट्रांसपोर्टिंग के आधार पर तय की जाती हैं।

देश के प्रमुख महानगरों में यह है दाम
देश के प्रमुख महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपए प्रति लीटर व  डीजल की दरें बढ़कर 95.87 रुपए हो गई हैं। कोलकाता में पेट्रोल 114.28 रुपए प्रति लीटर व डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपए व डीजल 103.92 रुपए प्रति लीटर तथा  चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.11 रुपए प्रति लीटर व डीजल की कीमत 100.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है।