रायपुर। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। दरअसल, रायपुर से जाने वाली 12 ट्रेनों को 21 से 24 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बुढ़ार-शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन में बिजली लाइन पूरी करने के कारण यह फैसला है। इसके कारण रायपुर से दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान व महाराष्ट्र जाने वाली सीधी ट्रेनें नहीं चलेंगी।

गौरतलब है कि पहले भी कोयले की ढुलाई की वजह से ट्रेनें रद्द की गई थीं। अभी हाल ही में बिलासपुर प्रवास पर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी के आने पर 27 रद्द ट्रेनों को शुरू किया गया था। उन्होंने मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों को रद्द करने से मना भी किया था। इसके बावजूद 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पहले ही रद्द ट्रेनों के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनें लगातार रद्द होने के कारण रिजर्वेशन काउंटर में रिफंड के लिए यात्रियों की कतार लग रही हैं।

ये हैं रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 23 जुलाई को उदयपुर-शालीमार एक्स.।
  • 24 जुलाई को शालीमार-उदयपुर एक्स.।
  • 21 जुलाई को वलसाड-पुरी एक्स.।
  • 24 जुलाई को पुरी-वलसाड एक्स.।
  • 21 एवं 23 जुलाई को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्स.।
  • 22 एवं 24 जुलाई को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्स.।
  • 22 जुलाई को दुर्ग-नौतनवा एक्स.।
  • 24 जुलाई को नौतनवा-दुर्ग एक्स.।
  • 21 से 23 जुलाई तक बरौनी-गोंदिया एक्स.।
  • 22 से 24 जुलाई तक गोंदिया-बरौनी एक्स.।
  • 22 से 24 जुलाई तक चिरिमिरी-बिलासपुर एक्स.।