सीआईएनए, भिलाई। विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर शुक्रवार को भिलाई के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में भव्य रोजगार मेला लगाया गया है। इस रोजगार मेले में पांच बड़ी कंपनियों के 237 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। आसपास के हजारों बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले में पहुंचे हैं। इस दौरान कंपनिया साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मदवारो का चयन कर रही है।

बता दें भिलाई में पहली बार इतना बड़ा रोजगार मेला लगाया गया है। पावर हाउस स्थित सरकारी आईटीआई में पांच कंपनियों के प्रतिनिधि वहां आये हुए योग्य उम्मदवारो का चयन कर रहे है। रोजगार मेले में आये युवाओं उनकी योगता के अनुसार नौकरियां दी जाएंगी। छत्तीसग़ढ में पहली बार क्षेत्र के विधायक की पहल ऐसा हुआ है। इस आयोजन के द्वारा युवाओं को बेहतर रोजगार देने के लिए एक बड़ी पहल की गई।

भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के संयुक्त प्रयास से इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। एसबीआई लाईफ इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, चोला एमएस जनरल इंश्योरेंश पंडरी रायपुर, विनी इंडस्ट्रीज भिलाई, रोप्पेन ट्रांसर्पोटेशन सर्विस तथा सुख किशन बायो प्लॉन्टेक प्रा.लि. बिलासपुर के प्रतिनिधि द्वारा युवाओं कि भर्ती की जा रही है। इन कंपनियों द्वारा योगता अनुसार अलग अलग पदों पर आवेदकों की सीधी भर्ती की जा रही है।