रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 161 नए मरीज मिले हैं। हालांकि अभी चौथी लहर कहने से एक्सपर्ट मना कर रहे हैं। दरअसल, इस साल जून में सबसे ज्यादा 1893 नए मरीज मिले। इनमें से 1121 नए संक्रमित महीने के अंतिम 9 दिनों में मिले हैं। पिछले चार दिनों से लगातार सौ से अधिक संक्रमित रोज मिल रहे हैं। जुलाई के दो दिनों में रफ्तार और बढ़ गई और शुक्रवार को 129 और शनिवार को 161 मरीज मिले। इस तरह से राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1040 पहुंच गई है।

फिलहाल कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज रायपुर व दुर्ग में मिल रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की नजर इन दोनों जिलों पर है। 1 जून को प्रदेश में 15 नए संक्रमित मिले। 7 जून तक आते-आते रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 पहुंच गई। जून के दूसरे सप्ताह में 193 नए संक्रमित मिले। यानी एक सप्ताह में ही नए मरीजों की संख्या दोगूनी से ज्यादा हो गई। तीसरे सप्ताह में 508 नए केस मिले। चौथे सप्ताह से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी। महीने के आखिरी 9 दिनों में एक हजार से ज्यादा केस मिले।

जून के महीने में छह दिन ऐसे रहे जब एक दिन में 100 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले। 22 जून को 131 मरीज मिले थे। फरवरी 2022 के बाद यह स्थिति बनी थी जब एक दिन में राज्य में सौ से अधिक मरीज मिले थे। 27 जून से 30 जून तक रोज 100 से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। 28 जून को सबसे ज्यादा 186 संक्रमित मिले थे।

15 अगस्त तक गति बढ़ेगा
कोरोना कमेटी के सदस्य डॉ. ओपी सुंदरानी के अनुसार संक्रमित मरीजों को लेकर अभी जो ट्रेंड चल रहा है, इसी गति से बढ़ता रहा तो 20 जुलाई से लेकर 15 अगस्त के बीच में संख्या काफी ज्यादा हो सकती है। इसलिए सावधानी बरते। जरा सा भी लक्षण दिखे तो टेस्ट कराएं।