BHILAI. अपनी शिक्षा निति के लिए मशहूर माइलस्टोन अकेडमी एक बार फिर चर्चे में है. गौरतलब है की बुधवार को NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. ये एक एसी परीक्षा है जिसे पास करने के लिया छात्र-छात्राए सालों मेहनत करते है, लेकिन कई बार उन्हें असफलता हाथ लगती है. लेकिन माइलस्टोन की छात्रा भूमि जायसवाल ने NEET 2023 को क्वालीफाई कर ना केवल माइलस्टोन का नाम रोशन किया है बल्कि भिलाई का भी नाम रोशन किया है.

भूमि जायसवाल माइलस्टोन अकेडमी की 12वीं की छात्रा है, भूमि ने बड़े ही लगन के साथ हमेशा से पढ़ाई की है, जिसका परिणाम आज हम सभी के सामने है. भूमि की टीचर्स और माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर ममता शुक्ला का भी इस पर बड़ा हाथ है. उनके द्वारा भूमि के समय-समय पर हर डाउट क्लियर किए गए, वहीं मानसिक तौर पर उसे सपोर्ट किया गया.

भूमि की इस सफलता से पूरा माइलस्टोन अकेडमी खुश है. वहीं माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर ममता शुक्ला ने भूमि के उज्जवल भविष्य की कमाना की है, और ढेर सारी बधाई दी हैं. .