सीना न्यूज डेस्क। जनरल विपिन रावत सहित सेना के 12 जवानों के लेकर रवाना हुआ सेना का Mi-17V5 हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। शवों के बुरी तरह से जल जाने की वजह से इनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं जनरल विपिन रावत को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें सेना यह हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। जब हादसा हुआ तब यह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। चश्मदीदों की माने तो हादसे के समय हेलीकाप्टर आग का गोला बन गया था। हैलीकाप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 13 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। रिपोर्ट्स की माने तो अब तक 13 की मौत हो गई है। वहीं जनरल रावत को लेकर अब तक कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है। हादसे के काफी देर बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। बता दें जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।

 

By admin