Corporation Election Updates: Lowest turnout in Bhilai

भिलाई। नगरीय निकाय चुनावों में मतदान जारी है। बीच बीच में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के आंकड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक प्रदेश के चार नगर निगमों में सबसे कम मतदान भिलाई निगम में दर्ज किया गया है। वहीं बीरगांव नगर निगम में सर्वाधिक मतादान हुआ है।

बता दें दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम, भिलाई तीन चरौदा, रिसाली नगर निगम, जामुल नगर पालिका और उतई नगर पंचायत के एक वार्ड के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए। निर्वाचन आयोग के मुताबिक एक बजे तक नगर पालिक निगम बीरगांव में 35 फीसदी, भिलाई में 17.57 फीसदी, रिसाली में 26.24 फीसदी और भिलाई चरोदा में 30.89 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 37.39 फीसदी, सारंगढ़ (रायगढ़) में 38.13 प्रतिशत, बैकुंठपुर (कोरिया) में 38.94 प्रतिशत, खैरागढ़ (राजनांदगांव) में 43.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

कांग्रेस भाजपा के दिग्गजों ने किया मतदान

दुर्ग जिले के रिसाली, भिलाई, चरौदा और जामुल नगर निगम में मतदान के दौरान प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान किया। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अपनी पत्नी के साथ भिलाई के सेक्टर 5 मिडिल स्कूल में मतदान किया। इसी प्रकार भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव भी हाउसिंग बोर्ड वार्ड में मतदान किया। इसी प्रकार वैशाली नगर से बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन ने भी अपने परिवार के साथ वैशाली नगर स्कूल में मतदान किया। इसके अलावा पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भी परिवार के साथ पहुंचकर अपने वार्ड में मतदान किया।

By admin