रायपुर। दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ का 51वां वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष भिलाई कोहका सर्किल के ग्राम समोदा में 25 व 26 दिसंबर को होगा। आयोजन में समाज के प्रतिभाओं, नीट चयनित, पीएससी चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कोहका सर्किल के समाज के वरिष्ठ लोगों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन किया जाएगा। 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे केंद्रीय युवा समिति व महिला समिति के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता व रात्रि 7 बजे से सामाजिक कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है।

25 दिसंबर को सुबह 8 बजे से कलश शोभायात्रा निकाल कर ग्राम भ्रमण किया जाएगा। उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर को आयोजित है जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे। अध्यक्षता दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छग के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हरमुख करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नर्मदा प्रसाद गौतम, समाजसेवी गणेशिया बाई देशमुख, छग राज्य विद्युत नियामक आयोग के निदेशक कमलेश दिल्लीवार होंगे।

समापन समारोह 26 दिसंबर को होगा। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छग के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हरमुख करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि गृह, जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार, वरिष्ठ समाजसेवी टुन्नालाल देशमुख, मार्कफेड के पूर्व प्रबंधक विशाल देशमुख होंगे। अधिवेशन के संयोजक महामंत्री अशोक कुमार देशमुख हैं।

अधिवेशन के आयोजन में सर्किल प्रधान कौशल प्रसाद देशमुख, उप प्रधान गिरीश देशमुख, सचिव चंद्रिका प्रसाद देशमुख, कोषाध्यक्ष नीलकंठ देशमुख, सहसचिव गिरधर देशमुख, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलराम देशमुख, महिला अध्यक्ष रेणुका देशमुख, युवा अध्यक्ष हुपेंद्र देशमुख लगे हुए हैं।

इनका होगा सम्मान

समोदा से विश्राम सिंह देशमुख, राजाराम देशमुख, धनुष दिल्लीवार, गणेशिया देशमुख, महेंद्र दिल्लीवार, चैतसिंह देशमुख, मन्नूलाल देशमुख, छन्नूलाल देशमुख, दुलार देशमुख, गैंदसिंह देशमुख, मुरारी देशमुख, टीकम देशमुख, देवलाल देशमुख, भुवन दिल्लीवार, हीरामणी देशमुख, भटगांव से कुलेश्वर गौतम, कृष्णमुरारी देशमुख, कोहका से सहजराम देशमुख, गंगाराम देशमुख, रामेश्वर देशमुख, भागवत प्रसाद देशमुख, जामुल से भगवती देशमुख, रिसाली से विष्णु देशमुख, अंजोर देशमुख, साधूलाल देशमुख, सोमनाथ देशमुख, भुनेश्वर देशमुख, केदार देशमुख शामिल हैं।

By admin