रायपुर। राजधानी में आज प्रेस क्लब में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों ने समाज को सहनशील बनाया है। उन्होंने कहा कि जीवन में दुख और सुख दोनों आती हैं, लेकिन दुखद घटनाएं ज्यादा होती हैं।

इस बीच सीएम भूपेश ने कई बातों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। भूपेश बघेल ने रायपुर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में पत्रकार साथियों को आवास में राज्य सरकार द्वारा 15 फीसदी की छूट की घोषणा की। भूपेश ने कहा कि प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों को अपना आवास मिल जाए, इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह के दौरान अग्रदूत समाचार-पत्र में प्रकाशित होने वाले नियमित व्यंग्य स्तम्भ झंगलू-मंगलू के गोठ के संकलन और किताब के रूप में प्रकाशन के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की।

 

By admin