रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने अपने सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। दरअसल, यह फैसला कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आहट के कारण लिया गया है। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के पालन में 8 जनवरी को राजधानी में आयोजित होने वाली स्वच्छता रैली सहित आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम सभाओं को स्थगित किया है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1615 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4562 हो गए हैं। इस दौरान बिलासपुर में एक ओमिक्रान का मरीज मिल गया है, जिससे डर और बढ़ गया है।

छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू होने के पहले दो दिनों में ही प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के कुल लक्ष्य के 20 प्रतिशत से अधिक को टीका लगाया जा चुका है। शुरूआती दो दिनों में ही मुंगेली जिले ने अपने कुल लक्ष्य के 56 प्रतिशत, धमतरी ने 50 प्रतिशत, कोंडागांव ने 43 प्रतिशत, कांकेर और गरियाबंद ने 38-38 प्रतिशत, राजनांदगांव ने 29 प्रतिशत, बालोद और दुर्ग ने 28-28 प्रतिशत, महासमुंद ने 26 प्रतिशत तथा बलौदाबाजार, कोरिया और सूरजपुर ने 21-21 प्रतिशत किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगा चुके हैं।

तीन लाख से ज्यादा किशोरों को लगी वैक्सीन
सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोर इन केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। 3 जनवरी और 4 जनवरी को मिलाकर प्रदेश भर में तीन लाख 35 हजार 653 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 

By admin