रायपुर। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच आज से कोरोना टीके का बूस्टर डोज लगाने अभियान शुरू हो गया है। यह टीकाकरण तीन श्रेणी में लगाया जा रहा है। आज सबसे पहले मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्वास्थ्य कर्मी नरेश साहू ने बूस्टर डोज लगवाया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 वर्ष या अधिक की आयु के ऐसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रस्त हो उन्हें बूस्टर डोज के रूप में तीसरा टीका लगाया जा रहा है।

टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने बताया कि मार्च 2021 तक दोनों डोज लगवाने वाले इसके दायरे में आ रहे हैं। सरकार कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड व कोवैक्सीन दो तरह का टीका लगा रही है। ऐसे में जिन्होंने जो टीके लगवाएं हैं। बूस्टर डोज वहीं टीका लगवाना जो पहले दो डोज लगा है। टीकाकरण केंद्रों में आधार कार्ड, वोटर आइडी व टीके का प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज दिखाने होंगे।

शहर में 37 सेंटरों में लग रही वैक्सीन
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि जिले के सभी कार्यालयों में कोविड टीकाकरण केंद्र संचालित करते हुए वहां के अधिकारियों, कर्मचारियों बूस्टर प्रिकाशन डोज लगाया जा रहा है रायपुर जिले के 37 कार्यालयों में सुबह 10.30 बजे से टीकाकरण केंद्र बनाकर बूस्टर डोज के पात्र हितग्राहियों को टीका लगाना शुरू हो चुका है।

By admin