रायपुर। कोरोना संक्रमण के बाद सीएम भूपेश बघेल ने गोबर विक्रेताओं को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में सीएम भूपेश ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी। अब सीएम बघेल ने योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 2.76 करोड़ रुपए जारी किए है।

बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 116.63 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। राज्य के 2201 गौठान स्वावलंबी हुए है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने वालों को तत्काल राशि जारी करने के निर्देश दिए है।

ये है गोधन न्याय योजना
छत्तीसगढ़ के पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जुलाई 2020 को की थी। मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गाय पालने वाले पशुपालक किसानों से सरकार गाय का गोबर ख़रीदेगी। इस योजना के तहत पशुपालक से ख़रीदे गए गोबर का उपयोग सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए करेगी। इस योजना के ज़रिए छत्तीसगढ़ सरकार गायों के लिए भी कार्य कर रही है।

By admin