भिलाई। दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 24 घंटे सेवा देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहेंगे, और कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। लोगों की सुविधा के लिए कोरोना से जुड़ी किसी भी प्रकार जानकारी देने कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे कर्मचारी लोगों को जानकारी देने उपलब्ध रहेंगे। लोग कभी भी कंट्रोल रूम में 0788-22 10773, 774,775, 778 पर कॉल कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन के लिए अभी अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जो कोरोना संक्रमित मरीज हो होम आइसोलेशन पर हैं वह इस हेल्पलाइन सेंटर से किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं। इनके लिए जिला प्रशासन ने 0788-2215151 तथा 07 88-2215153 नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा 0788-2215117 व 0788-2215301 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। घर से निकलते वक्त अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा ना निकले। सर्दी खांसी बुखार के लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। जिला प्रशासन ने लोगों से इस कोरोना महामारी में तय गाइडलाइन का अक्षरस: पालन करने की अपील की ताकि जिले में बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
