रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से 23 जनवरी को प्रदेश भर के 829 परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। परीक्षा केंद्र में उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है जो कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे है। बुखार जांच के अलावा अन्य जानकारी लेने के बाद ही परीक्षार्थी कक्षा परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।

23 जनवरी को रायपुर सहित प्रदेश के बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होती रही। बारिश के बीच परीक्षार्थियों में उत्साह बना रहा। लोग परीक्षा में शामिल होने के लिए बारिश में भींगते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे।

प्रथम पाली की परीक्षा के लिए कुल 839 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें रायपुर में 158, बिलासपुर में 193, अम्बिकापुर में 71, बैकुण्ठपुर में 15, धमतरी में 25, दुर्ग में 113, जगदलपुर में 35, जांजगीर में 28, जशपुर में 10, कांकेर में 24, कबीरधाम में 17, कोरबा में 30, महासमुंद में 32, रायगढ़ में 51, दंतेवाड़ा में 6 और राजनांदगांव में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें रायपुर में 18, अंबिकापुर में 9, बैकुण्ठपुर में 3, बिलासपुर में 16, दंतेवाड़ा में 2, धमतरी में 2, दुर्ग में 10, जगदलपुर में 10, जांजगीर में 4, जशपुर में 3, कांकेर में 3, कबीरधाम में 3, कोरबा में 4, महासमुंद में 4, रायगढ़ में 8 और राजनांदगांव में केन्द्र बनाए गए हैं।

बतादें कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पर्यवेक्षक पदों के लिए खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में हो रही है। इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।