रायपुर। डीडीनगर पुलिस ने 48 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ रायपुरा इलाके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल और डीडीनगर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। पुलिस ने रायपुर के हरिओम किराना स्टोर्स के पास से टाटा एस वाहन के साथ आरोपियों को दबोचा।

डीडी नगर पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को साइबर सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना डीडी नगर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा टाटा एस वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रहीं है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल गिरीश तिवारी एवं थाना प्रभारी डीडीनगर सुश्री योगिता खापर्डे को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर सायबर सेल एवं थाना डीडी नगर की संयुक्त टीम ने उक्त टाटा एस वाहन एवं व्यक्तियों को चिन्हांकित कर रायपुरा चौक सर्विस रोड़ हरिओम किराना दुकान पास पकड़ा गया। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम कुलेश्वर यादव एवं संजय महतो होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में शराब की पेटीयां रखा होना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा शराब परिवहन करने के संबध में उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गोवा ब्राण्ड का कुल 48 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2,76,480/- रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त टाटा एस वाहन जब्त किया गया।

पुलिस ने मौके से कुलेश्वर यादव पिता रतन लाल यादव उम्र 25 साल निवासी शीतलापारा रायपुरा थाना डीडीनगर और संजय महतो पिता अश्वनी महतो उम्र 42 साल निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सायबर सेल से सउनि. ईरफान खान, आर. राजकुमार देवांगन, जसवंत सोनी, आशीष पाण्डेय एवं संतोष सिन्हा तथा थाना डीडी.नगर से केजू राम ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।