Jawad spoiled the schedule of trains: Railways canceled these

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 25 जनवरी को 476 ट्रेनों को रद कर दिया है। हालांकि, अभी तक ट्रेनों के रद होने की वजह स्पष्ट नहीं की है। माना जा रहा है कि ठंड और अधिक कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के लेट होने की वजह से उन्हें रद किया गया है। 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है।

अगर आपका भी ट्रेन से सफर करने का प्लान था, तो घर से निकलने से पहले NTES की वेबसाइट पर चेक कर लें कि आपकी ट्रेन चल रही है या उसे रद कर दिया गया है। मंगलवार को रद की गई ट्रेनें में से ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब रूट पर चलने वाली हैं।

ये ट्रेनें हुई हैं रद 

किसान स्पेशल 00971, भागलपुर-जमालपुर स्पेशल 03459, लखनऊ-शाहजहांपुर एक्सप्रेस 04319, काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल 05331, गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 05450, मालदा कोर्ट-कटिहार पैसेंजर 05717, कोट्टायम-कोल्लम एक्सप्रेस 06431 और उम्दानगर-सिकंदराबाद पैसेंजर 07056 है। रद कर दिया गया।

मंगलवार को भी रद रहेंगी ये ट्रेनें

कुंभ एक्सप्रेस 12370, श्रमजीवी एक्सप्रेस 12392, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12394, महाबोधि एक्सप्रेस 12398, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12505, वैशाली एक्सप्रेस 12553, हमसफर सुपरफास्ट 12595, झारखंड एक्सप्रेस 12873, बांका एक्सप्रेस 13242, जनसेवा एक्सप्रेस 13419, लिच्छवी एक्सप्रेस 14005, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 14235, दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस 14521, शहीद एक्सप्रेस 14674 और कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस 15039 को आज के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सिकंदराबाद-मनोहराबाद डेमू 07795, विजयवाड़ा-नरसापुर स्पेशल 07861, तेनाली-रेपल्ले ट्रेन 07876, संबलपुर-पुरी स्पेशल 08303, केविडिया-प्रतापनगर स्पेशल 09110, रत्नागिरी-मडगांव स्पेशल 10101, बरौनी-ग्वालियर मेल 11124, कानपुर सेंट्रल-न्यू दिल्ली ट्रेन 12033, शताब्दी ट्रेन 12034, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053, लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी 12179, तेजस राज एक्सप्रेस 12310 आज रद हैं।