रायपुर। प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक के साथ राजधानी रायपुर में भी प्रशासन की सख्ती बढ़ गई। जिला प्रशासन को दिशा निर्देश के अनुसार रायपुर नगर निगम की टीम शहर के विभिन्न स्थानों का बिना मास्क घर से निकलने वालों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के सहयोग की निगम की टीम और महिला समूह द्वारा यह कार्य निगम के सभी जोनों में अलग-अलग किया जा रहा है। टीम ने पिछले 19 दिनों में बिना मास्क के घूम रहे 11 हजार 236 लोगों से 8 लाख 91 हजार 240 रुपये जुर्माना वसूला।
बतादें कि रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने नगर निगम के सभी दस जोनों में बिना मास्क के सड़कों पर दिखने वालों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दे रखे हैं। इसका पालन करते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को जुर्माना वसूलने के काम में लगा रखा है। पुलिस विभाग इसमें विशेष सहयोग कर रहा है।
नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि लोक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत 31 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक 19 दिनों में 11 हजार 236 लोगों पर मास्क नहीं पहनने के कारण उनसे जुर्माना वसूला गया है। इन लोगों से 8 लाख 91 हजार 240 रुपये जुर्माना वसूला।
दिनांक वार कार्रवाई
31 दिसंबर 2021 को 305 लोगों से 20 हजार 270 रुपये, 1 जनवरी 2022 को 349 लोगों से 25 हजार 300 रुपये, 2 जनवरी को 252 लोगों से 20 हजार 210 रुपये, 3 जनवरी को 621 लोगों से 45 हजार 750 रुपये, 4 जनवरी को 885 लोगों से 67 हजार 420 रुपये, 5 जनवरी को 1144 लोगों से 80 हजार 840 रुपये, 6 जनवरी को 936 लोगों से 68 हजार 670 रुपये, 7 जनवरी को 949 लोगों से 74 हजार 220 रुपये, 8 जनवरी को 724 लोगों से 64 हजार 090 रुपये, 9 जनवरी को 422 लोगों से 33 हजार 720 रुपये, 10 जनवरी को 733 लोगों से 57 हजार 780 रुपये, 11 जनवरी को 328 लोगों से 33 हजार 800 रुपये, 12 जनवरी को 675 लोगों से 60 हजार 640 रुपये, 13 जनवरी को 563 लोगों से 43 हजार 330 रुपये, 14 जनवरी को 540 लोगों से 45 हजार 550 रुपये, 15 जनवरी को 570 लोगों से 45 हजार 360 रुपये, 16 जनवरी को 352 लोगों से 33 हजार 980 रुपये, 17 जनवरी को 415 लोगों से 32 हजार 180 रुपये एवं 18 जनवरी 2022 को 473 लोगों से 38 हजार 130 रुपये जुर्माना वसूला।