रायपुर। छत्तीसगढ़ में देशभर के बाइकर्स अपना जलवा दिखाएंगे। रायपुर के आउटडोर स्टेडियम 5 व 6 मार्च बाईक रेसिंग चैंपियनशिप  का आयोजन किया जा रहा है। फ्री स्टाइल मोटो क्रास में अंतर्राष्ट्रीय बाइकर्स रोमांचक करतब दिखाएंगे। देश भर से बाइकर्स इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को इस प्रतियोगिता से संबंधित पोस्टर लॉन्च किया।

रायपुर में यह प्रतियोगिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एमआरएफ नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के पोस्टर का विमोचन करते किया। इस मौके पर उन्होंने नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप में देश भर से बाइकर्स को छ्त्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 5 व 6 मार्च 2022 को राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में एमआरएफ.नेशनल सुपर क्रास बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश भर के बाइकर्स को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी बाद यह राज्य का पहला महत्वपूर्ण खेल आयोजन है। इससे राज्य के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। फ्री स्टाइल मोटो क्रास में रोमांचक करतब दिखाने आ रहे अंतर्राष्ट्रीय बाइकर्स एवं नेशनल सुपर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 में आ रहे देश के बाईकर्स का अभिनंदन है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक लोकप्रिय मोटर स्पोर्ट्स खेल साहस एवं रोमांच से भरपूर है।

उन्होंने कहा कि ऐसे विशेष आयोजन के लिए रायपुर एवं छत्तीसगढ़ तैयार है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय फेडरेशन को आयोजन की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स फेडरेशन के सदस्य श्याम कोठारी व डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, क्षितिज चंद्राकर, छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव उमेश बंसी आदि उपस्थित रहे।