रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार थम रहा है। प्रदेश में सोमवार को औसत संक्रमण दर 2 फीसदी से भी नीचे आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 32 हजार 959 सैंपलां की जांच की गई। जिसमें 571 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.73 फ़ीसदी रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 46 हजार 844 तक पहुंच गई है। वहीं सोमवार को 2081 लोग डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 26 हजार 439 तक पहुंच गई है। लगातार स्वस्थ होते मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण प्रदेश में सक्रीय मामलों की संख्या तेजी से घट रही है। प्रदेश में फिलहाल 6 हजार 394 सकरी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सोमवार को कोरोना का कारण 5 मरीजों की मौत भी हुई है।

संक्रमण दर घटने का असर जिलों में भी दिखा है। सोमवार को किसी भी जिले में नए मरीज का आंकड़ा 100 के पार नहीं हुआ। सर्वाधिक मरीज सूरजपुर जिले में मिले। यहां 75 नए केस मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग से 57 पॉजिटिव केस,  रायपुर से 55, राजनांदगांव से 30, कोरबा से 32, , सरगुजा से 21, कबीरधाम से 27, धमतरी से 23, बलौदा बाजार से 20, बिलासपुर से 27, मुंगेली से 24, कोंडागांव के 23 केस सामने आए।

जिलों में 1 से 10 के बीच नए केस

सोमवार को प्रदेश के 7 जिलों में  1 से 10 के बीच नए मामले मिले। सुकमा से 1, गरियाबंद से 2, जांजगीर-चांपा से 3, दंतेवाड़ा से 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बीजापुर से 7-7, बस्तर से 10 केस मिले।इसी प्रकार बालोद, महासमुंद, जशपुर एवं नारायणपुर से 11-11, रायगढ़ से 12, कोरिया से 14, बलरामपुर से 15, कांकेर से 18, बेमेतरा से 19, बलौदाबाजार से 20 कोरोना संक्रमित पाए गए।