रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में राहत है वहीं दूसरी ओर मौतों का आंकड़े बढ़ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को कुल मौतों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई। इसके साथ प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 14001 तक पहुंच गया है। इस दौरान प्रदेश में 579 नए केस सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.28 फीसदी रही। एक दिन पहले 2.69 फीस दी संक्रमण डर था शनिवार को प्रदेश में 754 मरीज मिले थे। रविवार को प्रदेश में 28062 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें से 579 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 11 लाख 45 हजार 694 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। रविवार को प्रदेश में 1010 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 23 हजार 498 तक पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 8195 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में आज राजधानी रायपुर के अलावा सभी जिलों में 100 से कम कोरोना के मामले सामने आए। राजधानी रायपुर में 105 नए केस मिले। रायपुर के अलावा दुर्ग से 69, राजनांदगांव से 61, बिलासपुर से 61, धमतरी से 44, रायगढ़ से 15, कोरबा से 48, जांजगीर चांपा से 22, मुंगेली से 36, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 11, सरगुजा से 28, कोरिया से 18, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 52, जसपुर से 17, बस्तर से 20, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से 17 तथा कांकेर से 37 मामले सामने आए।

7 जिलों में 10 से कम कोरोना संक्रमित

प्रदेश में आज 7 जिलों में 10 से कम मामले सामने आए। बलौदाबाजार, कोण्डागांव, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। आज कोरिया से 01, बेमेतरा एवं मुंगेली से 02-02, गरियाबंद एवं दंतेवाड़ा से 04-04 तथा बालोद से 6 केस सामने आए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।