भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत एपीएल एवं बीपीएल परिवारों का राशनकार्ड बनाने लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 फरवरी को राधिका नगर में छूटे लोगों व नए जुड़ने वालों के राशन कार्ड बनाने शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में बीपीएल व एपीएल दोनों तरह के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।

बता दें निगम द्वारा लगाए जा रहे इन शिविरों के माध्यम से छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनाने एवं पेंडिंग राशन कार्ड का निराकरण कराने का मौका मिलेगा। इसके निर्देश निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे सभी जोन आयुक्त को जारी किए गए। यही नहीं निगम महापौर नीरज पाल ने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने कहा है।

26 फरवरी तक शिविरों का आयोजन

छूटे लोगों के राशन कार्ड बनाने 21 फरवरी से सभी जोन क्षेत्रों में शिविर लगाना शुरू किया गया है। 26 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दो दिनों से लगातार शिविरों के माध्यम से लोगों के राशन कार्ड बनाने आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी के तहत 23 फरवरी को भी अलब अलग जोन में शिविर लगाए जाएंगे।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे शिविर में

वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर में 23 फरवरी को आयोजित होने वाले राशन कार्ड शिविर को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं। वार्ड पार्षद व शिक्षा एवं खेल प्रभारी आदित्य सिंह ने बताया कि एपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए हितग्राही को वोटर आईडी कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। साथ ही सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कापी लानी होगी।

बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए परिवार के महिला मुखिया की फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, महिला मुखिया का बैंक पासबुक की फोटो कापी, महिला का निवास प्रमाणपत्र, मोबाइल नं आदि लाना होगा। साथ ही  2009-10 की जनगणना सूची मे नाम होना अनिवार्य है। इसके अलावा महिला मुखिया का मजदूर कार्ड भी लाना होगा।