रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के लिहाज से शनिवार का दिन राहत भरा रहा। शनिवार को प्रदेश में 2000 से भी कम नए मामले दर्ज किए गए। शनिवार को प्रदेश में कुल 33 हजार 652 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 1764 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान संक्रमण दर 5.24 फ़ीसदी रही। वहीं शनिवार को कोरोना के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें 6 मरीजों की मौत का कारण कोराना रहा। वहीं शेष 8 लागों में दूसरी गंभीर बीमारियां थी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 38 हजार 199 तक पहुंच गई है। शनिवार को 3554 मरीज स्वस्थ हुए, इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 7 हजार 389 तक पहुंच गई है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में फिलहाल 16 हजार 882 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रदेश में शनिवार को 14 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 13928 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को सर्वाधिक मौतों के मामले में बलोदा बाजार जिला आगे रहा। यहां तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा राजनांदगांव व रायपुर से 2-2 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार दुर्ग, कबीरधाम, महासमुंद, रायगढ़, बलरामपुर, बस्तर, व कोंडागांव में एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमण तो घट रहा है लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

शनिवार को सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर में सामने आए। यहां 288 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद दुर्ग से 175, राजनांदगांव से 118 तथा बिलासपुर से 117 मरीज सामने आए। इसी प्रकार बालोद से 24, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 38, धमतरी से 96, बलौदा बाजार से 20, महासमुंद से 41, गरियाबंद से 8, रायगढ़ से 54, कोरबा से 98, जांजगीर चांपा से 96, मुंगेली से 56, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 18, सरगुजा से 51, कोरिया से 26, सूरजपुर से 82, बलरामपुर से 52, जसपुर से 6, बस्तर से 67, कोंडागांव से 74, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से एक कांकेर से 89 व बीजापुर से 26 के सामने आए।