भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कुम्हारी में खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा दी। बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण करते हुए उन्होंने खुद ही रैकेट थाम लिया। इस दौरान दूसरे छोर पर जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे व एसपी बद्रीनारायण मीणा ने रैकेट पकड़ खेल में अपने जौहर दिखाए। बैडमिंटन कोर्ट के साथ ही सीएम बघेल ने कुम्हारी में आश्रय स्थल का भी लोकार्पण किया।

बता दें कुम्हारी में 97 लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले इस कोर्ट में स्थानीय प्रतिभाओं को संवारने का मौका मिलेगा। लंबे समय से यहां के खिलाड़ियों की मांग रही कि यहां एक बेहतर कोर्ट का निर्माण किया जाए। निर्माण पूरा होने के बाद आज क्षेत्र के खिलाडियों के लिए सीएम भूपेश स्वयं पहुंचे और बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया।

बच्चों ने ली सीएम बघेल के साथ सेल्फी

दो कोर्ट के साथ चेंजिंग रूम भी
यहां दो कोर्ट बनाए गए हैं। इसके साथ ही चेंजिंग रूम की फैसिलिटी भी यहां पर है। इसके साथ ही यहां पर लैंडस्कैपिंग भी की गई है। बैडमिंटन कोर्ट की लागत 97 लाख रुपये है। परिसर में 60 लाख रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन भी बनाया गया है। साथ ही 59 लाख रुपये की लागत से उद्यान भी बनवाया गया है।

खेलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरों में नागरिक सुविधाओं के साथ ही खेल की अधोसंरचना विकसित करने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। राज्य में और जिले में लगातार बेहतर खेल अधोसंरचना तैयार की जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में काफी मजबूत होकर उभरेगा।  कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह भी देखत ही बनता था। बच्चों इस मौके पर सीएम बघेल के साथ सेल्फी भी ली।

सामुदायिक भवन व आश्रय स्थल का भी किया लोकार्पण

आश्रय स्थल और सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
बैडमिंटन कोर्ट के बाद सीएम बघेल ने कुम्हारी नगर पालिका में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री महोदय ने इस मौके पर कहा कि सामुदायिक भवन के लोकार्पण से कुम्हारी के नागरिकों को सामुदायिक आयोजनों में काफी सुविधा होगी। आश्रय स्थल के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि यहां रहने के साथ ही मनोरंजन का भी बेहतर इंतजाम किया गया है इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।