रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को आईपीएस व आईएएस अफसरों की बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। सुबह आईपीएस अफसरों को पदोन्नति दे दी गई, वहीं दोपहर तक17 आईएएस अफसरों के तबदला आदेश जारी किया गया। शाम आते आते 18 आईपीएस अफसरों तबादला कर दिया गया है। इसमें दुर्ग रेंज के आईजी ओम प्रकाश पाल व एसपी बद्रीनारायण मीणा भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग रेंज के आईजी ओम प्रकाश पाल को आईजी रायपुर रेंज बनाया गया है। वही दुर्ग के एसपी बद्रीनारायण मीणा की जगह जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव दुर्ग जिले के एसपी बनाए गए हैं।

बीएन मीणा होंगे दुर्ग रेंज के आईजी
दुर्ग एसपी को बद्री नारायण मीणा को दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। आज सुबह ही उन्हें प्रमोट कर आईजी बनाया गया था। शाम को उन्हें दुर्ग जिले में पदस्थ कर दिया गया। वहीं दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल को रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर रेंज के आईजी डॉ आनंद छाबड़ा को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। इसी प्रकार जसपुर के एसपी विजय अग्रवाल को जांजगीर-चांपा का एसपी बनाया गया है। वहीं बलरामपुर के एसपी रामाकृष्ण साहू को सूरजपुर का एसपी बनाया गया है। सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता को सरगुजा का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को भानूप्रतापपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

यहां देखें 18 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची