cinanews.in

राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ के लिए सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही का मामला सामने आया है। चुनाव ड्यूटी के आदेश की अवहेलना करने के कारण एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

लापरवाही के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग राजनांदगांव चन्द्रशेखर बेलचंदन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि कार्यपालन अभियंता चन्द्रशेखर बेलचंदन द्वारा बिना कलेक्टर की अनुमति के मुख्यालय से प्रवास करने, बिना जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व स्वीकृति लिए अवकाश पर प्रस्थान करने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की उपेक्षा करने के कारण कार्रवाई की गई है.

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कार्यपालन अभियंता बेलचंदन को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला रहेगा।

कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग राजनांदगांव चन्द्रशेखर बेलचंदन को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उपेक्षा की गई, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है।

291 मतदान केंद्रों में डाले जाएंगे वोट
राज्य की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी के अनुसार खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 54 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है। जिले में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार सहित छत्तीसगढ़ में भी उप चुनाव है। इसमें से बंगाल में 2 सीटों पर, महाराष्ट्र में 1 सीट, बिहार में एक सीट और छत्तीसगढ़ के एक सीट खैरागढ़ विधानसभा पर चुनाव होना है।

शंतिपूर्ण मतदान की चुनौती
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। ऐसे में उपचुनाव को शंतिपूर्ण कराने की बड़ी चुनौती है। इसकी तैयारी व सुरक्षा में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी पाल और पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के मार्गदर्शन में पैरामिलिट्री फोर्स एवं जिला बल की तैनाती की गई है।