बलरामपुर। विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक्शन शुरू हो गया है। बुधवार को बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसमी पहुंचे सीएम बघेल की पहली गाज नगर पंचायत CMO गिरी। एक महिला राशन कार्ड के लिए भटक रही थी और उसका राशन कार्ड नहीं बन रहा था। महिला ने सीएम बघेल से शिकायत की तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और सीएमओ को संस्पेंड करने के निर्देश दिए।

कुसमी पहुंचे सीएम बघेल के पास शशिकला नाम की महिला पहुंची और उसने गरीबी रेखा से नाम कटने की की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की। उसने बताया कि नाम कटने के कारण उसका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। यह सुनने के बाद सीएम बघेल काफी नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी का निरीक्षण किया। हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। राशन से संबंधित जानकारी ली। मुख्य मंत्री ने राशन दुकान का स्टाक रजिस्टर चेक किया राशन के स्टाक की जानकारी ली। यही नहीं उन्होंने हितग्राहियों से दर के बारे में भी बात की कहीं ज्यादा पैसे तो नहीं लिए जा रहे। इसी दौरान उक्त महिला ने शिकायत की जिस पर सीएमओ को सस्पेंड किया गया।

थाने का निरीक्षण किया बच्चों को बांटी चॉकलेट
इससे पहले सीएम बघेल हेलीपेड से सीधे कुसमी थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों के बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ मिले और बच्चों को चॉकलेट बांटी।