नई दिल्ली। अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल, सैमसंग कंपनी 3500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके बाद 10 हजार रुपए के अंदर बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Samsung Galaxy M12 और Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 10 हजार से कम के प्राइस रेंज में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर चल रहे फैब ग्रैब फेस्ट में इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह डील पेश की गई है।

इसके तहत हैंडसेट की कीमत में 27 फीसदी की कमी की गई है। ये दोनों फोन अब सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर 3500 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 12,999 रुपए से घटकर 9,499 रुपए हो गई है।

साथ ही अगर आप दोनों स्मार्टफोन में से किसी को भी आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं, तो 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर्स के साथ फोन पर मिलने वाला कुल डिस्काउंट 4500 रुपए होगा।

सैमसंग गैलेक्सी M12 के फीचर्स

फोन में 6.5 इंच का एचडी+पीएलएस टीएफटी एलसीडी पैनल के साथ ही 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें एक 5 मेगापिक्सल के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी 6000mAh की है।

सैमसंग गैलेक्सी F12 के फीचर्स

Galaxy M12 में 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ ही 6.5 इंच का एचडी+ पीएलएस टीएफटी एलसीडी पैनल है। इसके दो वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB बाजार में उतारे गए हैं। फोन के रियर में एम12 कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी भी मिलेगी।