सीआईएनए, कोरिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के अपने अभियान के दौरान मंगलवार को कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के बहरासी गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों से चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा की। बहरासी में सीएम बघेल ने जनकपुर नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। लोगों के चर्चा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने नियमित अभियान भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं। अब तक सीएम बघेल 22 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। इसी कड़ी में वे मंगलवार को कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा पहुंचे। यहां के ग्राम बहरासी में उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की।

इस मौके पर सीएम बघेल ने रामदहा को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है और यह पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां पर पर्यटन की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके अलाशवा सीएम बघेल ने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति दी।

सीएम की महत्वपूर्ण घोषणाएं
  • बहरासी हायर सेकंडरी स्कूल का नया भवन बनेगा।
  • रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • जनकपुर -कोटाडोल सड़क के प्रभावितों के मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा।
  • माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना।
  • क्षेत्र के बिजलीविहीन 26 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • केल्हारी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
  • केल्हारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।
  • कुवांरपुर और नागपुर को उपतहसील का दर्जा दिया जाएगा।