रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज कांकेर जिला मुख्यालय के अलबेलापारा स्थित मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कांकेर में जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल का लोकार्पण करने के साथ ही सीएम बघेल ने यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।

बता दें जिस भवन में मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल शुरू किया गया है वहीं पहले आदर्श महिला महाविद्यालय संचालित किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण के दौर में इसे कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया था। जिसके बाद इसे नया रूप देकर जिला चिकित्सालय कांकेर में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल को यहां स्थानांतरित किया गया है।

इस अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए प्रसुति एवं स्त्री रोग ओ.पी.डी., सोनोग्राफी, प्रसव पूर्व, प्रसव कक्ष, प्रसव पश्चात कक्ष, एक्लेमशिया कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, मातृ आई.सी.यू. एवं पीपीओटी और शिशु स्वास्थ्य में शिशु रोग ओपीडी, नवजात शिशु चिकित्सा ईकाई, शिशु गहन चिकित्सा ईकाई, स्टेप डाऊन, 57 बिस्तरीय वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

अस्पताल निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया,  संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी, कलेक्टर चन्दन कुमार, एसपी शलभ कुमार सिन्हा उपस्थित थे।