रायपुर। अमरनाथ यात्रा के दौरान हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आपदा में फंसे तीर्थ यात्री अथवा उनके परिजन इन नम्बरों में सम्पर्क कर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

इन नंबर पर दे सकते हैं सूचना

  • 01146156000 – छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली
    919997060999 – श्री गणेश मिश्रा (रेजिडेंट कमिश्नर, छग सदन)

मप्र में भी हेल्पलाइन जारी, कई भक्तों के फंसे होने की सूचना

अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना के कारण वहां फंसे प्रदेश के निवासियों की जानकारी और सहायता के लिए मध्य प्रदेश द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मप्र के शहरों से जानकारी और मदद के लिए 181 और बाहर के लोगों के लिए 0755-2555582 पर संपर्क करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के कारण अचानक आयी बाढ़ के चलते 16 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई।

बचाव कार्य में लगीं टीमें और मशीनरी

  • बचाव कार्य में 100 से अधिक बचाव कर्मियों के साथ एनडीआरएफ की चार टीमें लगी हैं।
  • बीएसएफ के एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा शवों को नीलगढ़ से श्रीनगर ले जाया गया है।
  • भारतीय वायु सेना ने बचाव कार्यों के लिए श्रीनगर से 2-2 एएलएच ध्रुव और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर लगाए हैं।
  • अमरनाथ गुफा स्थल से घायल तीर्थयात्रियों को भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।खराब मौसम के
  • कारण लद्दाख सेक्टर से कश्मीर घाटी में हेलीकॉप्टरों को लाना मुश्किल हो रहा है।
  • वायु सेना ने एक एएन-32 और इल्यूशिन आईएल-76 विमान को आगे की आवश्यकताओं के लिए चंडीगढ़ में स्टैंडबाय पर रखा गया है।