सुकमा। जिले से मुठभेड़ की बड़ी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार भेज्जी इलाके में डीआरजी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने पांच लाख के एक इनामी नक्सली मार गिराया। एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज भेेज्जी इलाके के पटेलपारा और बंकूपारा पास नक्सलियों व डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमे एक नक्सली मारा गया और नक्सलियों को गोली लगने की खबर है। बताया जाता है कि डीवीसी सदस्य हड़मा मारा गया जिसका शव बरामद किया गया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले शुक्रवार को दंतेवाड़ा व सुकमा के सीमावर्ती इलाके के नहनीगुडरा के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली राकेश मड़कम ढेर हुआ। साथ ही हथियार भी बरामद किया गया था। दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के बताया नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बल मुस्तैदी से जुटा है। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पार्टी के लौटने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

शहीदी सप्ताह के दौरान रोज वारदातें

हर वर्ष नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान सड़क काटना, वाहनों में आगजनी जैसे विध्वसंक वारदात को अंजाम देते रहे हैं, पर इस बार नक्सली बैकफुट पर दिख रहे हैं। जिले में चार दिनों में पुलिस को तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। 26 जुलाई को जबरामेटा में एक नक्सली को मारने में सफलता मिलने के बाद 28 जुलाई को शहीद सप्ताह के पहले दिन 18 लाख के तीन इनामी नक्सलियों ने समर्पण कर दिया।