BHILAI. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमन के मामले बड़े ही तेजी से बढ़ रहे है। बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में कुल 584 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में पूर्व मंत्री व भाजप के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल भी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2986 तक पहुंच गई है। वहीं प्रदेश के जांजगीर चांपा व बस्तर जिले में 02 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है।

बीते 24 घंटों में 6145 सैंपलों की जांच की गई है। इस दौरान प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 9.50% रहा। एक बार फिर से राजधानी रायपुर सर्वाधिक संक्रमित जिला रहा। यहां गुरुवार को 101 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंचने वाली है। जबकि दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा में 200 के पार एक्टिव केस पाए गए है। वहीं कई जिलों में 100 से ज्यादा मरीज हैं।

जिलेवार कोरोना संक्रमित की संख्या
रायपुर के अलावा सरगुजा में 60, राजनांदगांव में 46, दुर्ग में 38, कोरिया और सूरजपुर में 31-31, कांकेर में 38, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 27, रायगढ़ में 27, बेमेतरा में 24, बालोद जिले में 24, महासमुंद में 23, बिलासपुर में 20, कोरबा में 16, जांजगीर-चांपा में 15, धमतरी में 14, बीजापुर में 10, कबीरधाम में 9, बलौदा बाजार में 8, बस्तर में 7, दंतेवाड़ा में 5, गरियाबंद में भी 5, सुकमा में 4, बलरामपुर में 3, जशपुर में 02 और मुंगेली-नारायणपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए है।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी साझा की है कि उन्होंने लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें।