रायपुर। प्रदेश के किसानों और उसना मिल मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) से मिलेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ( Chief Secretary Amitabh Jain) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर तिथि एवं समय निर्धारित करने का अनुरोध किया है। जैन ने पीएमओ को भेजे अपने पत्र में कहा है कि सीएम भूपेश एवं सभी मंत्री प्रधानमंत्री मोदी से रूबरू भेंटकर धान उपार्जन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं अनुरोध करना चाहते हैं। जैन ने यह भी उल्लेख किया है कि केंद्रीय खाद्य मंत्रालय से छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय पूल अंतर्गत शतप्रतिशत अरवा चावल (61.65 लाख टन) उपार्जन किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जबकि विगत वर्षों में राज्य से उसना चावल भी लिया जाता रहा है।

इस निर्देश से राज्य में स्थापित 416 उसना मिलों के संचालन एवं उनमें कार्यरत मजदूरों के जीवन यापन में कठिनाई होगी। इसके साथ ही राज्य के कृषकों द्वारा उत्पादित ऐसा धान जिससे केवल उसना चावल बन सकता है, के निराकरण में भी कठिनाई सम्भावित है। मुख्य सचिव ने लिखा है कि धान उपार्जन के लिए जूट कमिश्नर से बारदानों की पर्याप्त आपूर्ति भी समय से नहीं हो पा रही है।

By admin